न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इसके संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश में लॅाकडाउन तीन मई तक लागू है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी राज्य कमक कसे हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 की बैठक की। इसमें लॉकडाउन की समीक्षा की गई। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने कहा कि समस्त गतिविधियों में हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराए जाने की बात कही है।
बैठक में सीएम ने कहा, ‘लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन, इसमें बिल्कुल रियायत नहीं होगी। सभी तरह की गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही इस दौरान आवश्यक सामग्री की सुचारू आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा नहीं आणि चाहिए। किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न का अभाव न हो।’
इसके अलावा जांच कार्य में तेजी लाने के लिए अधिक से अधिक मेडिकल टेक्नीशियनों की ट्रेनिंग कराई जाने की बात भी सीएम ने कही है। उन्होंने कहा कि जांच प्रयोगशालाओं के उपकरणों को दुरुस्त रखा जाए। सप्लाई चैन में लगे सभी लोगों की जांच सुनिश्चित हो, टेस्टिंग क्षमता की व्यवस्था को और बढाया जाए। कोविड-19 फंड से सभी जनपदों में टेस्टिंग व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है।
सीएम ने कहा कि जो जनपद कोरोना से प्रभावित नहीं हैं उनमें औद्योगिक इकाइयों का संचालन कराया जाए। रमजान में सहरी और इफ्तार के समय किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्र न होने पाए। साथ ही मंडी के बाहर भी गेंहू खरीदा जाए ताकि मंडियों में भीड़ जमा न होने पाए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

