स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से खेलों की दुनिया में भी ब्रेक लगा हुआ है। खिलाड़ी भी अपने घरों पर है। ऐसे में कई लोग अपने घरों पर क्रिकेट खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक सात साल की बच्ची का क्रिकेट खेलता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बच्ची का नाम परी शर्मा है। परी अपने घर पर क्रिकेट खेल रही है लेकिन उसके शॉट सचिन की याद ताजा कर रहे हैं। परी के शॉट्स में गजब की तकनीक दिख रही है।
उसके खेल को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पूर्व कप्तान माइकल वॉन और वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी शे होप ने जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने परी का क्रिकेट खेलता हुआ शेयर किया है और लिखा है कि जरा इस वीडियो को देखिए। परी शर्मा सात साल की उम्र उनकी मूवमेंट उतनी ही सटीक है जितनी कि हो सकती है।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज के होप ने भी परी की तारीफ करते हुए लिखा है कि जब मैं बड़ा हो रहा था तब परी शर्मा की तरह ही होना चाहता था। सोशल मीडिया पर हर कोई परी की बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गया है।
Have a look at this video .. Pari Sharma .. 7 yrs old .. Her movements are as good as it gets 👍👍👏🏻 pic.twitter.com/yeVGd9svKb
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 22, 2020
परी की बल्लेबाजी को लेकर एक यूजर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर शिखा पांडे को टैग करते हुए कहा कि शखा आपको इस खिलाड़ी की तलाश करनी चाहिए। इसके जवाब में शिखा पांडे ने लिखा, और इससे कुछ सीखना भी चाहिए। बेहतरीन शिखा पांडे भारत की टी20 और वनडे महिला टीम की नियमित सदस्य हैं।
अगर परी की बल्लेबाजी पर गौर करे तो उनका फुटवर्क और शॉट्स लगाने का अंदाज बेहद शानदार है। उनकी बल्लेबाजी देखकर सचिन के शुरुआती दिनों की याद ताजा हो गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर परी शर्मा ऐसे ही आगे भी मेहनत करती है तो आने वाले समय में वो भारत के लिए खेल सकती है।