स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगा है। इस लॉकडाउन की वजह से कुछ लोगों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। गरीबों को दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है। हालांकि कुछ लोग गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी लोग गरीबों की मदद अपने तरीके से कर रहे हैं। एक्टर प्रकाश राज भी लगातार अपनी फाउंडेशन के माध्यम से गरीबों की मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद को लेकर एक्टर प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे। क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमा सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो। चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं. वापस जिंदगी की ओर आते हैं। उनके इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। प्रकाश राज लगातार गरीब मजदूरों और बेघरों को मदद कर रहे हैं।
https://twitter.com/prakashraaj/status/1252108342408994816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1252108342408994816&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fbollywood%2Fprakash-raj-financial-resources-depleting-by-donating-food-to-people-tweet-viral-2214769
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
