Monday - 28 October 2024 - 6:50 PM

कोरोना LIVE: देशभर में 17265 संक्रमित, अब तक 543 की मौत

  • देशभर में 17265 लोग बीमार
  • 24 में 39 लोगों की मौत, कुल 2547 लोग हुए ठीक
  • अब तक 547 लोग वायरस की वजह से गंवा चुके हैं जान
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार
  • यूपी में कोरोना मरीजों की कुल तादाद 1100 हो गई
  • महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव केस 4200 

न्‍यूज डेस्‍क

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 265 हो गई है। इसमें 543 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2547 लोग ठीक हो चुके हैं।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक,  शनिवार तक देशभर 3 लाख 86 हजार 791  टेस्ट किए गए हैं. कोरोना से अब तक 507 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच राष्ट्रीय हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। 20 अप्रैल की शुरुआत से ही हर टोल टैक्स पर वसूली की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के मुताबिक आज से कुछ राज्यों में लॉकडाउन से छूट मिलने के आसार हैं। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इक्का-दुक्का राज्यों को छोड़कर ज्यादातर राज्य डील देने के मूड में नहीं हैं।

गैर-कनटेनमेंट जोन यानी जिन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं या जहां 10 से कम मरीज हैं वहां कुछ बेहद जरूरी उद्योग धंधों को छूट दी जा सकती है।

केंद्र के निर्देशों के अनुसार राज्यों अपने जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है। 10 या इससे अधिक कोरोना मरीजों वाले जिलों को रेड जोन में रखा गया है जहां लॉकडाउन के दौरान कोई रियायत नहीं मिलेगी।

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कुल 552 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल पॉजिटिव केस 4200 तक पहुंच गए हैं। वहीं 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हो गई। अब तक महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 223 तक जा पहुंचा है। मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2724 पर जा पहुंचा है, जिनमें से 132 की मौत हो चुकी है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोग जान गंवा चुके हैं। अच्छी खबर है कि 507 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार को पार कर गई है। अब तक यहां 2003 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं।  बीते 24 घंटे में 110 से ज्यादा केस सामने आए हैं। दिल्ली में 45 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।  दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पूरे 11 जिलों को हॉटस्पॉट माना है।  11 जिले में 78 जगहों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर दिया गया है।

यूपी में कोरोना मरीजों की तादाद एक हजार के पार हुई तो प्रशासन ने सख्ती और बढ़ाने का फैसला किया। लखनऊ से लेकर गाजियाबाद और नोएडा तक लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत की इजाजत नहीं होगी। यूपी में कोरोना मरीजों की कुल तादाद 1100 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 125 नए मामले सामने आए हैं। यूपी में अब तक 17 मरीजों की जान जा चुकी है। यूपी में सबसे ज्यादा 240 केस आगरा में, लखनऊ में 165 और नोएडा में 95 केस सामने आए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com