प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना से संक्रमित 2231 मरीज़ अब तक ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1334 नये मरीज़ सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि देश में जितने भी हॉट स्पॉट चिन्हित किये गए हैं उनमें 20 अप्रैल के बाद भी किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बरती जायेगी। उन्होंने बताया कि 23 राज्यों के 43 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है।
इन जिलों में लॉक डाउन में थोड़ी शिथिलता दी जायेगी। प्रशासन यह देखेगा कि उस शिथिलता में ऐसी कोई गतिविधि न हो जिसकी वजह से नियंत्रण में आ रही स्थिति में कोई फर्क पड़े। सोशल डिस्टेंस का फार्मूला शिथिलता के दौरान भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं कि हालात हमारे नियंत्रण में बने रहें।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					