स्पेशल डेस्क
भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल को पूरे देश में मनायी जाएगी। भारत समेत दुनिया भर में उनके जन्मोत्सव को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाते हैं लेकिन इस बार कोरोना संकट की वजह से मंगलवार को दलित समुदाय के सामाजिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अंबेडकर जयंती को अपने-अपने घरों से मनाने की अपील की गई है।
इस अवसर पर केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है। उधर समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायेंगी।

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कहा है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सामाजिक समता आरक्षण के प्रणेता बीपी मण्डल की पुण्यतिथि मनायी गई, इसके साथ ही और 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जायेगी।
दोनों दिन समाजवादी युवजन सभा के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी अपने घर गावं और बस्ती में सोशल डिस्टेनसिंग एवं लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए परिवार सहित रात्रि 8 बजे दीप प्रज्वलित करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
