न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस के संक्रमण के आगे दुनिया के कई देशों ने हाथ खड़े कर दिए है। अमेरिका जैसे देश में लगातार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढती जा रही है। इसके साथ ही अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भी हो गये हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में अमेरिका में 1400 से ज्यादा मौतें हुई हैं।
इटली और स्पेन के बाद अब अमेरिका में कोरोना वायरस अब तबाही मचा रहा है। अमेरिका में इससे संक्रमित लोगों का संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गई है। जोकि अब तक का विश्व में अब तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है। साथ ही पिछले 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में दर्ज की गई हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण रिकॉर्ड 1480 मौतें दर्ज की गई हैं।महामारी की शुरुआत के बाद से दुनिया में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं।इससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 7406 पहुंच गया है।
इसके अलावा अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 2.70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका में करीब 12 हजार लोगों का इलाज भी किया जा चुका है।
दुनिया में इतने लोग संक्रमित
गौरतलब है कि विश्व के कई देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दुनिया में इस वायरस की चपेट में करीब 11 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।जबकि 59 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

