न्यूज़ डेस्क
देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम ने 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 508 हो चुकी है जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है। लेकिन बीते दिन इसको लेकर जो तस्वीरें सामने आई थी उसमें साफ़ दिखाई दे रहा था कि लोग सड़कों पर आ रहे हैं और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। इसपर खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपील की थी कि वे लॉकडाउन को गंभीरता से लें और राज्य सरकार कानून का पालन करवाएं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

