न्यूज डेस्क
बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने हमेशा धमाल मचाया है। दोनों ने मिलकर बॉलीवुड में कई फिल्में सुपरहिट दी है। हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों की जोड़ी पर्दे से दूर थे लेकिन एक बार फिर दोनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं।
दोनों की फिल्म सूर्यवंशी जल्द ही पर्दे पर रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस बीच कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में कैटरीना के साथ अक्षय कुमार और सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। दरअसल कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की टीम के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं। वो एक क्रू मेंबर के साथ ‘डॉग एंड द बोन’ गेम खेल रही हैं। इस गेम में बाकी मेंबर्स भी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B9YexuIhlez/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं, अक्षय कुमार भी कटरीना की गेम स्ट्रैटिजी पर ध्यान देते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये गेम कटरीना जीत जाती हैं। वीडियो के अंत में कटरीना अक्षय से कहती हैं, ‘इस तरह का मुंह बनाना बंद करो’।
सूर्यवंशी में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े लंबे समय के बाद एक बार फिर नजर आ रही है। दोनों को पिछली बार 2010 में ‘तीस मार खान’ में एक साथ देखा गया था। इसके अलावा ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘सिंह इज किंग’, ‘ब्लू’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘वेलकम’, ‘दे दना दन’ में दोनों ने एक साथ काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों बेहद पसंद करते हैं।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

