स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में 50 से अधिक देशों के आने की बात सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं इस वायरस से 3,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी ओर भारत में भी इसका खौफ देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के भारत में 9 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन सरकार अब इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है लेकिन दूसरी ओर इस बीमारी को लेकर बेहद हैरान करने वाली बाते भी सामने आ रही है।
ये भी पढ़े: 2021 में फिर चांद पर उतरने की तैयारी, लॉन्च होगा Chandrayan-3
कोरोना वायरस से बचाव के लिए गोमूत्र पार्टी की पार्टी आयोजन करने की बात सामने आ रही है। दरअसल यह बात हिंदू महासभा की ओर से सामने आई है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने अपने औपचारिक बयान में कहा है, कि कोरोना से बचाव के लिए हिंदू महासभा टी पार्टी के तर्ज पर जल्द करेगी गोमूत्र पार्टी, आपका भी स्वागत है।

ये भी पढ़े: किप्टो करेंसी पर लगे बैन को SC ने हटाया, जानें RBI क्यों इसे मानता है खतरा
स्वामी चक्रपाणि यहीं नहीं रूके उन्होंने यहां तक दावा किया है कि कोरोना वायरस का इलाज गौ मूत्र और गोबर से भी किया जा सकता है। कोरोना वायरस से पीडि़त मरीज अगर अपने शरीर पर गोबर का लेप लगाए और ओम नम: शिवाय का जाप करे तो उसकी जान बच सकती है। बता दें कि स्वामी चक्रपाणि अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब देखना क्या सच में गौ मूत्र से कोरोना वायरस से पीडि़त मरीज का इलाज हो सकता है। इसके साथ देखना होगा कि यह है कि हिंदू महासभा की गोमूत्र पार्टी में कितने लोग पहुंचते हैं।
ये भी पढ़े: योगी ने होली पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
