
जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेहद भावुक करने वाला मामला सामने आया है। कमलनाथ सरकार की वादा खिलाफी से नाराज एक महिला शिक्षक ने खुद का मुंडन करवाकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बाल भेजे हैं।
दरअसल, यहां शाहजहांनी पार्क में पिछले 72 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर से आए अतिथि विद्वान धरने पर बैठे है। बुधवार को धरना दे रही एक महिला अतिथि विद्वान ने अपने केश त्यागते हुए सार्वजनिक रूप से खुद का मुंडन करवा लिया। मुंडन करवाने वाली महिला का नाम डॉक्टर शाहीन खान है।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर ट्रस्ट की तर्ज पर होगा मस्जिद ट्रस्ट का निर्माण
बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी के शाहजहांनी पार्क में 72 दिन से धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों के आंदोलन में धरने पर बैठी एक महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराया। उनके मुंडन कराने पर पूरा पंडाल गमगीन हो गया। मुंडन होता देख धरने पर बैठे और अन्य अतिथि विद्वानों की आंखें भी नम हो गईं। मुंडन कराने वाली अतिथि विद्वान छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं। उनका कहना है की सरकार आइफा अवार्ड और फिज़ूल में करोड़ों रूपए खर्च कर रही है लेकिन अतिथि विद्वानों से किया हुआ वादा पूरा नहीं कर रही।
यह भी पढ़ें : हर-हर महादेव के जयकारे के साथ निकली शिव बारात
अतिथि विद्वानों का कहना है कि चुनाव के पहले नेताओं ने वचन पत्र का हवाला देकर नियमितीकरण का वादा किया था। लेकिन वादा पूरा नहीं किया और अब अतिथि विद्वान बेरोजगार हो गए हैं। आपको बता दें कि भोपाल में करीब दो साल बाद ऐसा हुआ है जब शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं महिला कर्मचारी ने मांगों के लिए मुंडन कराकर विरोध जाहिर किया है। इसके पहले शिवराज सरकार में अतिथि महिला विद्वानों ने मुंडन कराया था।
यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
