न्यूज़ डेस्क
सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा हैं। इसको लेकर नेता से लेकर अभिनेता तक अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। बॉलीवुड के कुछ लोग इसके विरोध में है तो वहीं कुछ लोग इसके समर्थन में भी हैं। हाल ही में सीएए और एनआरसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी बेबाक राय रखी है।
दरअसल बीते दिन मध्य प्रदेश के खरगोन में एक मेले का आयोजन किया गया था। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा भी इस मेले में पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने पहले सीएए और एनआरसी को लेकर अपनी बात रखी उसके बाद जमकर डांस भी किया। हालांकि उन्होंने सीएए के समर्थन में स्टार्स के आने को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं बोलूंगा, मैं राजनीति छोड़ चुका हूं, मैं कुछ बोलूंगा तो वैसा ही होगा ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं’।
इसके अलावा इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड्स को लेकर गोविंदा ने कहा- ‘मध्य प्रदेश हिंदुस्तान का दिल है और फिल्म लाइन दिल से निकली आवाज है जो पूरी दुनिया तक पहुंचती है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ये कामयाब हो। नर्मदा मैया का हमेशा आशीर्वाद रहा है।’
ये भी पढ़े : ट्रस्ट की पहली बैठक से पहले राम मंदिर के लिए 1008 किलो सोना जुटाने की मुहिम शुरू
उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है स्वच्छता को लेकर खरगोन सेकंड नंबर पर है। मैं समझता हूं फर्स्ट नंबर, सेकंड नंबर कुछ नहीं होता है हमारा शहर सख्त होना चाहिए। इस मेले में गोविंदा को देखने के लिए करीब दो लाख लोग आए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

