स्पेशल डेस्क
अमोगा। पंजाब के अमोगा में एक बेहद चौंकाने वाली वरदात हुई। जानकारी के मुताबिक यहां पर घरेलू विवाद के चलते रविवार की सुबह पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल ने एक बेहद खौफनाक घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें : NAYAK-2 is back again
हेड कांस्टेबल ने अपनी सरकारी एके-47 बंदूक से अपनी पत्नी और 3 ससुराल वालों (सास-साला और साले की पत्नी) की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना में दस साल की बच्ची भी गम्भीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें :तो क्या बिहार चुनाव के लिए पार्टी की छवि सुधारी जा रही है
दूसरी ओर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी कुलविंदर सिंह अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया है। पूरी घटना पंजाब के मोगा जिले के सेद जलालपुर गांव की बतायी जा रही है। हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह मोगा पुलिस लाइन में दंगाविरोधी दल को नेतृत्व करता है।
बता दें कि कुलविंदर सिंह का अपनी पत्नी राजविंदर कौर के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था और इसी के तहत उसने रविवार की रात को इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें :उद्धव का फैसला, एक मई से शुरु होगी एनपीआर प्रक्रिया
मरने वालों की पहचान कर ली गई है। इसमें आरोपी की पत्नी राजविंदर कौर, सास सुखविंदर कौर, साला जसकरण सिंह और साले की पत्नी इंद्रजीत कौर के नाम शामिल है जबकि बेटी जसप्रीत कौर घायल है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी काफिले में हुआ ऐसा कुछ कि कमांडो हुए चौंकाने
इस पूरी घटना की जानकारी मोगा के एसएसपी हरमणवीर सिंह ने दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ससुराल में सुअर फॉर्म खोला था और ससुराल वाले उससे जमीन वापस लेना चाहते थे। इसी को लेकर सारा विवाद हुआ था और आरोपी ने फिर इस वजह से इतना खौफनाक कदम उठाया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
