स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप लीग-2 में एक अनोखा रिकॉर्ड तब देखने को मिला जब स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी के बदौलत नेपाल ने अमेरिका को आठ विकेट से हराया लेकिन रोचक बात यह है कि अमेरिका की टीम पहले खेलते हुए केवल 35 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
6⃣-1⃣-1⃣6⃣-6⃣
Best figures by a Nepal bowler in an ODI!
Sandeep Lamichhane, you beauty! 🤩#CWCL2 | #RoadToCWC23 pic.twitter.com/lfcQUdMOMO
— ICC (@ICC) February 12, 2020
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
इसके बाद नेपाल ने 5.2 ओवर में दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिाय। इसके साथ ही कुल 17.2 ओवर में ही यह मुकाबला खत्म हो गया जो कि वन-डे इंटरनेशनल इतिहास का सबसे छोटा मैच है।
अगर रिकॉर्ड की बात की जाये तो साल 2004 में श्रीलंका की टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 35 रन के स्कोर पर आउट किया था लेकिन इस लक्ष्य को श्रीलंका ने 9.2 ओवर में एक विकेट हासिल किया था।
https://twitter.com/HighlightStream/status/1227480482973126656?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1227480482973126656&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Fsandeep-lamichhane-stars-as-nepal-bowl-out-usa-for-joint-lowest-total-in-odi-history-hindi-2178935
यह भी पढ़ें : अब ऐसे चुने जाएंगे TEAM में खिलाड़ी
नेपाल और अमेरिका के मुकाबले की बात की जाये तो स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने ने घातक गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर छह विकेट चटकाये जबकि सुहान भरी ने 5 रन देकर चार विकेट हासिल किये। नेपाल की ओर से पारस खडका ने नॉटआउट 20 और दीपेंद्र सिंह ने नॉटआउट 15 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।