न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी का भाई कृष्ण गोपाल गुप्ता उर्फ बच्चा गुरुवार को जुआ खेलते पकड़ा गया। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे 12 लोगों के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से 1.80 लाख रुपए नगद, मोबाइल, तमंचा, कारतूस और बम बरामद हुआ है।
ये भी पढ़े: रंजीत बच्चन हत्याकांड का खुलासा: दूसरी पत्नी ने रची थी साजिश

अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया सूचना मिली थी कि बच्चा कोतवाली इलाके के बहादुरगंज में अपने घर पर जुआ खेल रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर धावा बोलकर बच्चा समेत 12 लोगों को धर दबोचा। बच्चा के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी समेत कई केस दर्ज हैं।
ये भी पढ़े: ‘थाली के बैगन’ जैसे नेताओं को जनता नहीं करती पसंद
#PRAYAGRAJ_POLICE~#स्वाट_टीम व #थाना_कोतवाली पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रू0 189100 (मालफड़ रू0 181950, जामा तलाशी-रू0 7150),1 तमंचा, 2जिन्दा कारतूस 315 बोर, 9 जिन्दा बम, 15 मोबाइल फोन व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया। pic.twitter.com/br4G31aXUw
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) February 6, 2020
ये भी पढ़े: सरकार ने इसलिए YouTube- Google को दी चेतावनी
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी साल 2007 में बीएसपी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे। इनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी बीएसपी के सपोर्ट से साल 2010 में इलाहाबाद शहर की मेयर चुनी गई थीं। साल 2014 मे मायावती ने नंदी और उनकी पत्नी को पार्टी से निष्काषित कर दिया था।
उस साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नंद गोपाल कांग्रेस में शामिल हो गए। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये बीजेपी मे शामिल हुए और शहर दक्षिणी से विजयी हुए।
ये भी पढ़े: ऐश के चक्कर में मौत को गले लगा रहे थे युवा और सामने आईं विष कन्याएं…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				