
न्यूज़ डेस्क
सीरिया के इदलिब प्रांत में सीरियाई सरकार द्वारा गोलाबारी की गई। इस गोलीबारी में चार तुर्किश सैनिकों की मौत हो गई। जबकि करीब नौ लोग जख्मी हुए हैं। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी हवाई हमला हुआ था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस बात की जानकारी वॉर मॉनिटर ने दी।
सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है और इसमें उत्तरी सीरिया में सरकारी शासन वाले क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई।
वहीं, इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस क्षेत्र में संघर्ष को खत्म करने की अपील की है। नागरिकों, उनके बुनियादी ढांचों जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमले को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। किसी भी समस्या का समाधान सेना के द्वारा नहीं किया जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
