न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.89 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज हुई। अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 87,732.8 करोड़ रुपए घट गया।
बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,877.66 अंक टूटकर 39,735.53 अंक पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 87,732.8 करोड़ रुपए घटकर 8,76,906.57 करोड़ रुपए पर आ गया।
ये भी पढ़े: 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में महिलाओं के लिए अलग जेल नहीं

इस तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 31,148.4 करोड़ रुपए घटकर 3,92,618.14 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 24,736 करोड़ रुपए घटकर 6,56,888.50 करोड़ रुपए रह गई।
ये भी पढ़े: पति ने पहले दिया तीन तलाक और फिर कहा-ससुर के साथ करो ये काम
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 19,044.7 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,26,410.37 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,652.4 करोड़ रुपए घटकर 2,70,549.60 करोड़ रुपए पर आ गया।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाजार मूल्यांकन में 7,317.15 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 8,12,428.81 करोड़ रुपए पर आ गया।
इन्फोसिस की बाजार हैसियत 1,149.83 करोड़ रुपए घटकर 3,32,280.10 करोड़ रुपए रह गई। इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,392.15 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,71,332.15 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
ये भी पढ़े: कांग्रेस आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र
भारती एयरटेल फिर से शीर्ष दस की सूची में शामिल हुई है। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,182.02 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,15,346.61 और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का बाजार मूल्यांकन 119.07 रुपए चढ़कर 4,48,895.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई का स्थान रहा।
ये भी पढ़े: कई बीमारियों में लाभदायक है लहसुन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
