दसवां कबीर शाह मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। विक्रम श्रीवास्तव के ऑलराउंड खेल से कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने दसवीं कबीर शाह मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में द पायनियर को 28 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन का मामूली स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज विक्रम (20 रन, 29 गेंद, 1 चौके, 1 छक्का) व अमित कुमार (41 रन, 42 गेंद, 2 चौके) ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 53 रन की साझेदारी की। इसके बाद तीन नम्बर पर सुधीर तिवारी 10 रन का योगदान ही कर सके। दिनेश वर्मा (14) व एसएम अरशद (09) के साथ इमरान ने नाबाद 12 रन की पारी खेली। द पायनियर से शलभ सक्सेना व प्रदीप ने दो-दो विकेट चटकाये। विजय प्रकाश को एक विकेट मिला।
![]()
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी द पायनियर की टीम कम्बाइंड मीडिया इलेवन के गेंदबाजों के सामने सहम गई और 19.3 ओवर में 98 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम से आशू ने सबसे ज्यादा 41 रन व विजय प्रकाश ने 15 रन का योगदान दिया। कम्बाइंड मीडिया इलेवन से दिनेश वर्मा व विक्रम श्रीवास्तव ने तीन-तीन विकेट चटकाये।
इमरान को दो विकेट, राम बहादुर व आकाश यादव को एक-एक विकेट मिले।
कम्बाइंड मीडिया इलेवन के विक्रम श्रीवास्तव मैन ऑफ द मैच चुने गए। दो फरवरीः-दूसरा सेमीफाइनलः टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम मीडिया फोटोग्राफर क्लब इलेवन (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
