न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकवादियों की ओर से हुई फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी। आतंकवादी ट्रक में छिप कर घाटी में घुसने की फिराक में थे। उनकी कोशिश कश्मीर में प्रवेश करने की थी। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
नगरोटा (जम्मू), I.G. जम्मू मुकेश सिंह: अभी तक जो ऑपरेशन चल रहा था उसमें तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एक और आतंकवादी के छुपे होने की संभावना है। उसकी तलाश जारी है। pic.twitter.com/1ABmkk1Qm3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2020
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र में 4 से ज्यादा आतंकी हो सकते है। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बन्न टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को रोक दिया तो ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सूत्र बताते हैं कि मारे गए आतंकियों ने झांसा देने के लिए वर्दी पहन रखी थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
