
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश और खास कर बुंदेलखंड क्षेत्र में अन्ना जानवर किसानों के लिए एक बड़ी समस्या है। सरकार और शासन इस समस्या के समाधान के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रहे हैं। वहीं जनपद हमीरपुर में एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचखुरा बुजुर्ग में एक किसान का चालान मवेशी छोड़े जाने को लेकर कर दिया गया।
किसान वृंदावन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मवेशी छोड़े जाने पर चालान किया गया। किसान का कहना है कि उसके दो जानवर हैं जोकि पशुवाड़े में ही बंद रहते हैं खाने-पीने की व्यवस्था वही पर की जाती है लेकिन प्रधान व पुलिस की मिलीभगत से उसका चालान कर दिया गया।
इस मामले के सामने आने के बाद कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कुछ लोग इसे ठीक भी ठहरा रहे हैं। वहीं कई लोग किसान के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मिस कॉल नंबर को लेकर बुरी फंसी बीजेपी, लोग उड़ा रहे हँसी
यह भी पढ़ें : …तो इस तरह से महिला को मिली नई जिंदगी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
