न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के मऊ में बीते दिनों रेल पटरी काट पत्नी को वापस ले जाने की धमकी देने वाले सिरफिरे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शख्स ने बताया उसकी प्रेमिका पहले ही किसी दूसरे के साथ जा चुकी है।
उसे वापस पाने के लिए उसने रेल की पटरी काट साजिश रची थी। पुलिस ने शख्स की निशानदेही पर रेल की पटरी काटने में प्रयुक्त सामानों को बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़े: साली से शादी के लिए अड़ा तीन बच्चों का बाप, पत्नी ने रोका तो…

हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर करीब 2 इंच तक रेल की पटरी कटी मिली थी। मौके से एक पत्र मिला था, जिसमें लिखा था- 50 करोड़ रुपए दो और प्रेम विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाओ।
अगर मेरी मांगे 2 दिन में पूरी नहीं हुई तो इससे बड़ी तबाही मच जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया पटरी काटने वाले शख्स का नाम चंदन है, वो बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव का रहने वाला है। उसे सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़े: कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में 250 आतंकी, ‘हम जवाब देने के लिए तैयार’
पूछताछ में चंदन ने कहा मेरा गांव की एक युवती से बीते 6 साल से संबंध था। 24 दिसंबर को वो अपने मौसी के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन मेरे दोस्त अंशू गोंड उर्फ राजा के साथ कहीं चली गई।
इससे परेशान होकर प्रेमिका और अपने दोस्त को पकड़वाने के लिए मैंने ये साजिश रची। मैंने सोचा जब बड़ा हादसा होगा तो पुलिस का ध्यान फरार प्रेमिका की तरफ जाएगा और पुलिस पूरा जोर लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लेगी।

यू-ट्यूब देख सीखा था पटरी काटने का तरीका
पूछताछ में चंदन ने बताया यू-ट्यूब पर देख पटरी काटना सीखा था। इसके लिए वो कई दिनों से योजना बना रहा था। साथ ही किताबें भी पढ़ी, जिससे पता चला कि कौन सा बड़ा हादसा कितना गंभीर इंपैक्ट डाल सकता है।
ये भी पढ़े: भईया -भाभी को मौत देकर 4 भतीजों को भी नहीं छोड़ा…
बलिया के गैस विक्रेता उपेंद्र सिंह से मिलकर अपना मकसद बताया। उससे आक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, गैसमापी मीटर, एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस कटर किराए पर लेकर आया और रात में मौका देखकर सारे सामान मोटरसाइकिल पर रखकर कुड़सर के रास्ते धर्मागतपुर पहुंचा। वहां सुनसान जगह देखकर गुरुवार रात 12 बजे रेल की पटरी काट दी। इस काम में करीब एक घंटा लगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपी को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही रेल पटरी कटी देखकर तत्काल सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाने वाले धर्मागतपुर गांव के दोनों किसानों को एक सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
