
जुबिली न्यूज़ डेस्क
कश्मीर घाटी के लोगों को मंगलवार को बड़ी राहत दी गई है। 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से एसएमएस सेवा बहाल कर दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से मोबाइल सेवा पर कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं।
जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो जाएंगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त महीने में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोबाइल और लैंडलाइन सेवा रोक दी गई थी। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया था।
इसके अलावा कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में अगस्त के मध्य में लैंडलाइन फोन सेवा बहाल कर दी गई थी और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील दी गई थी।
यह भी पढ़ें : 2019 के आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
यह भी पढ़ें : 2019 में इन 5 राजनीतिक हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
