- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शोक सभा आयोजित
- तेरहवीं व ब्रहमभोज का आयोजन 31 दिसम्बर को
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तमाम खेल संघों की ओर से सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री पाण्डेय की मृत्यु पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
दूसरी तरफ श्री नरिंदर बत्रा (एफआईएच अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष), भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री राजीव मेहता एवं भारतीय रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती राजलक्ष्मी सिंह देव के साथ यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने भी शोेक संदेेश द्वारा संवेदना प्रकट की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
