स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। फिल्म ‘डॉली की डोली’ अगर आपने देखी है तो फिल्म की पूरी कहानी याद होगी आपको जरूर। फिल्म में सोनम कपूर ने शादी करके पूरे सुरालवालों को लूट लिया था।
दरअसल सोनम कपूर ने शादी करके ससुरालवालों के खाने में कुछ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और सारे समान लूटकर फरार हो गई। ये कहानी भले ही फिल्मी हो लेकिन हकीकत में एक परिवार के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।

बदायूं में एक परिवार के साथ पूरी घटना फिल्मी अंदाज की तरह घटी है। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक परिवार ने अपने बेटे की शादी बड़े अरमानों से की थी लेकिन दुल्हन ने बदले में पूरे परिवार को रातों-रात लूट लिया और वहां से फरार हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूरी घटना दातागंज कोतावली की बतायी जा रही है। प्रवीण नामक युवक की शादी आज़मगढ़ की एक लड़की से हुई थी। दुल्हन ने ससुराल पहुंचते ही बड़ी साजिश करते हुए पूरे परिवार के लिए खाना बनाया लेकिन उस खाने में नशे की दवा मिलाकर सबको बेहोश कर दिया।
इसके बाद उसने घर का सारा सामान व कैश और गहने लेकर दुल्हन वहां से गायब हो गई। इसके बाद इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पता चला है कि इससे पहले भी कुछ इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लुटेरी दुल्हन की तलाश की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
