लखनऊ । जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज एक नई परंपरा की शुरुआती करते हुए लखनऊ के विभिन्न खेलों के दिग्गज कोचों को सम्मानित किया गया।
![]()
इन द्रोणाचार्यो को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने पहले दिन के पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया ।
![]()
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कोच में अरविंद कुशवाहा (वेटलिफ्टिंग), मनीष कुमार गुप्ता (बैडमिंटन), रिजवान अहमद (ताइक्वांडो), कृपा शंकर (बाक्सिंग), शांतनु श्रीवास्तव (क्रिकेट), सतीश यादव (तैराकी कोच), रितेश थापा (बाक्सिंग), मो.नदीम अहमद (आर्मी ताइक्वांडो कोच), आनंद किशोर पाण्डेय (ताइक्वांडो कोच) के साथ लखनऊ एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह व उपाध्यक्ष मुजफ्फर आलम को भी सम्मानित किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
