न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि नकली सफाई को झूठ का चश्मा पहनाया जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी शनिवार सुबह ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए कानपुर पहुंचे हैं।
यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें तब कानपुर पहुंचे।उन्होंने कहा कि प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नकली सफ़ाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा।
सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं. वहाँ निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर ‘नक़ली सफ़ाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा.
सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुँचें.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 14, 2019
इससे पहले पीएम चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर नमन किया। इसके बाद नमामि गंगे मिशन के तहत लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया। जानकारी के अनुसार गंगा नदी की बीच धारा में पीएम मोदी तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद यहां से वो अटल घाट जाएंगे, जहां वो विशेष नौका में बैठकर गंगा में गिर रहे नालों का हाल देखेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

