न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के लाहौर में हुए बम ब्लास्ट में अहम खुलासा हुआ है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बड़ा बेटा तल्हा सईद को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें वो बाल-बाल बच गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने पहले इस गैस सिलेंडर में धमाका बताया था, लेकिन बाद में इसके बम धमाके की पुष्टि हुई।
पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग पर शक जताया है। हालांकि, भारत ने इसे सिरे तौर पर खारिज कर दिया है।

खबरों की माने तो ये घटना शनिवार की है। बताया जा रहा है कि तल्हा सईद मोहम्मद अली रोड स्थित जामा मस्जिद अली-ओ-मुर्तजा में एक बैठक कर रहा था, तभी धमाका हुआ। इसके तुरंत बाद तल्हा को वहां से निकाल लिया गया। धमाके में एक लश्कर समर्थक के मारे जाने की खबर है, जबकि 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
बता दें कि तल्हा सईद हाफिज सईद का बड़ा बेटा है। हाफिज सईद के बाद वही लश्कर-ए-तैयबा को कमांड करता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की प्लानिंग को तल्हा सईद ही फाइनल करता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
