स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सिक्योरिटी गार्ड को दबोचा है जो आईपीएस अधिकारी बनकर महिलाओं को नौकरी देने की बात करता था। इतना ही नहीं उन महिलाओं का व्हॉट्सऐप नंबर हासिल कर उनको पॉर्न वीडियो और अश्लील मैसेजे भेजता रहता था।
पुलिस ने जब इसे पकड़ा तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल और चार सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने इस शातिर अपराधी को हरियाणा के मुल्लाहेड़ा गांव पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी दसवीं फेल है और यूपी के कुशीनगर निवासी गौरी शंकर के रूप में जाना जाता है। आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। करीब छह महीने पहले दिल्ली आकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा था।
डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि एक महिला ने इस शख्स के बारे में शिकायत की और बताया था कि करीब महीने भर से गंदे मैसेज और पॉर्न वीडियो उसको भेज रहा है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की तो पता चला है कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला ये आदमी कई महिलाओं के साथ भी यही काम कर रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
