
जुबिली न्यूज़ डेस्क
आम जनता के साथ अधिकारियों की बदसलूकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अमेठी में जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित परिजनों से अनुचित व्यवहार किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
#देवरिया – डीएम अमित किशोर का वीडियो सामने आया, मामूली विवाद में व्यवसायी को जड़ा थप्पड़, डीएम के सुरक्षाकर्मियों ने भी बरसाये थप्पड़, इससे भी दिल न भरा तो थाने में घंटों बिठा लिखवाया माफ़ीनामा.
DM साहब को किस बात की गर्मी है.@pankajjha_ @myogiadityanath @ajitanjum @UPGovt pic.twitter.com/l7kk1DTN7u
— Journalist Navin Raghuvanshi (@NavinRaghuvnshi) November 21, 2019
इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मामूली विवाद पर एक व्यवसायी को देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर ने थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं डीएम साहब के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी व्यवसायी को जमकर पीटा। इसके बाद उसे थाने में कई घंटे बैठाकर रखा गया और माफीनामा लिखवाकर उसे वहां से छोड़ा गया।
बता दें कि अमित किशोर पहली ही पोस्टिंग में रामपुर में सभी राजनीतिक दलों का टारगेट बन गए थे। राजनीतिक दलों की आए दिन की शिकायत पर उन्हें रामपुर से हटाया गया था।
दरअसल, अमित किशोर रामपुर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी आए थे। तब वह नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां के बेहद करीबी माने जाने लगे। कद्दावर मंत्री से नजदीकियों का उन्हें लाभ मिला और शासन ने उन्हें डीएम के पद पर पहली तैनाती भी रामपुर ही दे दी।
हाल ही में रामपुर में हुए चुनाव के दौरान बसपा, भाजपा, कांग्रेस तीनों के नेताओं ने लामबंद होकर आयोग में अमित किशोर के खिलाफ शिकायत की थी। भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश कुमार सक्सेना ने आरोप लगाया था कि अमित किशोर की आजम खां में आस्था है। ऐसे में निष्पक्ष मतगणना नहीं हो सकती। इतना ही नहीं चुनाव से पहले डीएम को रामपुर से हटवाने के लिए न सिर्फ रामपुर बल्कि, प्रदेश मुख्यालय तक से नेताओं ने ताकत झोंक दी थी।
यह भी पढ़ें : सत्ता के दरवाजे कब तक खड़ी रहेगी बारात !
यह भी पढ़ें : पहचानो, देशद्रोही तो सामने है
यह भी पढ़ें : तो अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को ये सन्देश दिया है !
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
