स्पेशल डेस्क
कोलकाता। विराट कोहली इन दिनों कोलकाता में शुरू हो रहे डे नाइट टेस्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली है। इस फोटो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। दरअसल टीम इंडिया कप्तान ने बुधवार को धोनी के साथ ट्रेनिंग सत्र की एक तस्वीर पोस्ट की।
https://twitter.com/imVkohli/status/1197074652754935808
इस फोटो पर गौर करे तो इसमें 31 साल के कोहली अपने फैन के लिए एक कैप्शन लिखा है, जिसमें वह साथी खिलाड़ी के नाम का अनुमान लगाने के लिए कह रहे हैं- क्राइम में भागीदार … अपराध बाउंड्री पर फील्डरों से डबल्स चोरी करना।
इससे पहले विराट ने सितम्बर माह में धोनी को लेकर फोटो शेयर की थी लेकिन उस फोटो की वजह से नया विवाद तब उत्पन्न हो गया था जब लोगों ने फोटो को देखकर पूछा कि माही क्या संन्यास लेने वाले हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है अरसे बाद माही दोबारा क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : वीडियो : विराट ने क्यों कहा-एक भी दिन आराम नहीं
जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम परिसर रांची में माही ने जमकर पसीना बहाया है। बता दें कि विश्व कप के बाद से माही ने अभी तक क्रिकेट में वापसी नहीं की है। अब देखना होगा कि वह मैदान पर कब वापसी करते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
