न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस एक दूसरे को डेट करने का सिलसिला बहुत पुराना है लेकिन लोग इन बातो को छिपाते नजर आते है। इन दिनों एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट एक दूसरे के बेहद करीब है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री कृति खरबंदा ने किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अभिनेता पुलकित सम्राट को डेट कर रही है। और वो चाहती है कि ये बात सबसे पहले उनके मम्मी पापा को पता चले।

गौरतलब है कि कई दिनों से मीडिया में दोनों की खबरें चल रही थी लेकिन इस बात की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की थी। एक अख़बार को दिए गये इंटरव्यू में कृति ने पुलकित और अपने बीच रिश्ते की बात कही। उन्होंने कहा कि ‘यह अफवाह नहीं है हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं यह बात सबसे पहले अपने मम्मी पापा को बताना चाहती थी। लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज का एक वक्त होता है, जब आप उसके बारे में बात करने में सहज होते हैं। कभी-कभी इसमें काफी समय लग सकता हैं तो कभी बहुत जल्दी ही हो जाता है। हम लोग पांच महीने से साथ हैं लेकिन मैं बहुत खुश हूं और एक्सेप्ट करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि मैं पुलकित सम्राट को डेट कर रही हूं।’
बता दें कि दोनों जल्द ही निर्देशक अनीज बज्मी की फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आने वाले हैं। इससे पहले यह दोनों ‘मेरे वीरे की वेडिंग’ में साथ काम कर चुकी है। इससे पहले पुलकित का नाम एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ जुड़ चुका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

