न्यूज़ डेस्क
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म वॉर की अभिनेत्री वाणी कपूर इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इस बार एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। जी हां सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके कपड़े को लेकर अजीबों-गरीब ट्वीट और पोस्ट कर एक्ट्रेस पर अपनी भड़ास निकाली हैं।
दरअसल वाणी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्होंने फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप पहना था। उन्होंने जो टॉप पहना हुआ था। उस पर भगवान राम का नाम लिखा हुआ था। उनके इस गुलाबी रंग के टॉप पर हरे राम हरे कृष्णा प्रिंटेड था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स के गुस्से की शिकार हुई वाणी कपूर पर लोगों ने धार्मिक भावना आहत करने का भी आरोप लगा रहे हैं। हालांकि इस नाराजगी को देखते हुए एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया एकाउंट से डिलीट कर दिया है, लेकिन तब तक उनकी ये फोटो वायरल हो चुकी थी।

दरअसल, वाणी ने सोशल मीडिया से जब तक हटाई तब तक काफी देर हो चुकी थी।एक यूजर ने लिखा- हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। यूजर ने इस कमेंट में मुबंई पुलिस को भी टैग करते हुए कहा- कृपया संज्ञान लें और उचित कार्यवाही करें।

एक अन्य यूजर ने लिखा- ये सब दिखाकर वाणी अपना और अपने खानदान का व्यवसाय आगे बढ़ा रही हैं लेकिन जो वस्त्र पहनकर उन्होंने ऐसा किया है मैं उसके खिलाफ हूं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

