न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। अयोध्या मामले को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में जगह- जगह फोर्स तैनात है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम जनजीवन में किसी तरह की रोक लगाए बिना हर संभव एहतियात बरते जा रहे हैं। आयोध्या और आसपास के इलाकों में ऐसे तो माहौल शांत रहा, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी सामने आईं जो सामान्य नहीं हैं।
ये भी पढ़े: #AyodhyaVerdict : सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 महत्वपूर्ण बातें

गोरखपुर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन शनिवार को बिना किसी सवारी के पटरी पर खाली डिब्बों के साथ दौड़ी। उत्तर प्रदेश के सहजनवां रेलवे स्टेशन में आयोध्या जाने वाली ट्रेन के लिए मात्र एक टिकट बिका।
ये भी पढ़े: फार्मेसी काउंसिल में होता रहा खेल, स्वास्थ्य महानिदेशक थे अन्जान
ट्रेन के सभी कोच पूरी तरह खाली नजर आए। लोगों के लिए खाली ट्रेन का ऐसा नजारा बिल्कुल हैरान करने वाला था। हालांकि इस प्रकरण पर रेलवे की तरफ से कोई बात सामने नहीं आयी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
