न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सात पीपीएस अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है। अधिकारियों को भ्रष्टाचार की वजह से हटाया गया है। सभी अफसर डिप्टी एसपी और सीईओ पद पर तैनात थे। योगी सरकार ने कुछ अधिकारियों को बर्खास्त भी किया है।

बता दें कि पिछले 2 वर्षों में योगी सरकार विभिन्न विभागों के 200 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर कर चुकी है। इन दो वर्षों में योगी सरकार ने 400 से ज्यादा अफसरों, कर्मचारियों को निलंबन और डिमोशन जैसे दंड भी दिए हैं।
इतना ही नहीं, इस कार्रवाई के अलावा 150 से ज्यादा अधिकारी अब भी सरकार के रडार पर हैं। गृह विभाग में सबसे ज्यादा 51 लोगों को जबरन रिटायर किए गए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
