न्यूज़ डेस्क
एक नवम्बर से देशभर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, इसका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है। नवंबर में कई ऐसे बदलाव होने हैं, जो आप पर भारी असर डाल सकते हैं।
अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और आप अपने एकाउंट में पैसे डिपाजिट रखते है। तो एक नवंबर से डिपॉजिट पर ब्याज दर बदलने जा रहा है। बैंक के इस फैसले पर करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर असर पड़ेगा। बता दें कि इसकी घोषणा एसबीआई ने नौ अक्टूबर की थी।
एसबीआई कम करेगा डिपॉजिट पर ब्याज दर
एसबीआई की घोषणा के अनुसार, एक लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है। एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट को रीपो रेट से जोड़ा जा चुका है। वर्तमान में यह तीन फीसदी है।

कारोबारियों के लिए डिजिटल पेमेंट जरुरी
वहीं, कारोबारियों के लिए ये जानना जरूरी है कि वित्त मंत्रालय एक नवंबर से भुगतान लेने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत कारोबारियों को अब डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ग्राहक या मर्चेंट्स से डिजिटल पेमेंट के लिए कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट नहीं वसूला जाएगा।

सीबीडीटी ने इच्छुक बैंकों और पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नए नियम के अनुसार 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के टर्नओवर वाले कारोबारियों के ऊपर ही यह नियम लागू होगा। नए नियम में कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक मोड से भुगतान लेने पर अब कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
बदल जायेगा महाराष्ट्र में बैंको का समय
बता दें कि महाराष्ट्र में बैंकों का नया टाइमटेबल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है, जिसे एक नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने बैंकों के कामकाज का समय एक जैसा ही करने का निर्देश दिया था। इसके पहले एक ही इलाके में बैंकों के कामकाज का समय अलग होता था।
नए टाइम टेबल के अनुसार, अब बैंक सुबह नौ बजे खुलेंगे और शाम चार बजे तक कामकाज होगा। इसके अलावा कुछ बैंकों का समय सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक ही रहेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

