न्यूज़ डेस्क
अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा ने अपनी फैमली के साथ धूमधाम से दीवाली मनाई है। उनकी दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में मलाइका बेटे अरहान और बहन अमृता के साथ पोस देते नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में मलाइका बेटे अरहान, अमृता अरोड़ा और परिवार के दूसरे सदस्यों संग नजर आ रही हैं। दिवाली के खास मौके पर वो रेड एथनिक ऑउटफिट में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने नेकपीस भी कैरी किया हुआ है।

इस खास मौके पर उनकी बहन अमृता भी अपने पति शकील लदक के साथ पहुंची। अमृता ने लाइट यैलो शेडेड सूट को रेड प्लाजो के साथ टीमअप किया।

इसके बाद मलाइका ने कपूर फैमिली की दीवाली पार्टी में भी पहुंची। जहां उनका इंडो-वेस्टर्न लुक देखने को मिला। इस लुक में मलाइका काफी स्टनिंग लग रही थीं।

उन्होंने ब्लैक इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ व्हाइट लॉन्ग श्रग और मैटेलिक ज्वैलरी कैरी की थी। साथ ही शानदार मेकअप और रेड लिपस्टिक में वे बेहद बोल्ड लग रही थी।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
