
जुबिली न्यूज़ डेस्क
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने प्लास्टिक पैकिंग का मामले में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से जवाब मांगा है। NGT ने सीपीसीबी से 3 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि दिल्ली मॉडर्न स्कूल के छात्र आदित्य दुबे की याचिका पर ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया है।
दरअसल देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाने की बात चल रही है। वहीं दूसरी तरफ एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां धड़ल्ले से इसका प्रयोग कर रही है।
दिल्ली के मॉडर्न स्कूल के एक 16 वर्षीय छात्र ने इसके ख़िलाफ़ NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में याचिका दाखिल की है। आदित्य दुबे नाम के इस छात्र ने याचिका में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की प्लास्टिक पैकिंग पर रोक लगाने की मांग की है।
याचिका में कहा गया है कि ये कंपनियां अपने उत्पादों की डिलवरी के लिए अत्याधिक मात्रा में प्लास्टिक की पैकिंग का इस्तेमाल करती है जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है।
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट के इस फैसले से शिक्षकों की दीवाली हुई हैप्पी
यह भी पढ़ें : ट्रंप की किस पॉलिसी से दुनिया है परेशान ?
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					