न्यूज डेस्क
दिल्ली के तुगलकाबाद में तोड़े गए भगवान संत रविदास मंदिर का फिर से निर्माण किया जाएगा। इस बावत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है।

इस मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 400 गज जमीन देगी। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ संत रविदास मंदिर की 400 वर्गगज जमीन सरकार की ओर से बनाई जानेवाली समिति को सौंपने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि दिल्ली के तुग़लकाबाद में दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने संत रविदास मंदिर ढहा दिया, जिसके बाद से दिल्ली से लेकर पंजाब तक अब राजनीति गर्मा हुई है। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही है।
आप का अरोप था कि ”डीडीए दुनिया भर में जमीन बांट रहा है अपने नेताओं को जमीन दे रहा है, लेकिन डीडीए को संत रविदास जी के लिए 100 गज जमीन देनी भी मुश्किल हो रही है। आज सारे बीजेपी के नेता चुप बैठे हैं। वह ऐसे चुप बैठे हैं जैसे डीडीए उनके पास है ही नहीं। तो आज हम बीजेपी और केंद्र सरकार से सवाल करना चाहते हैं कि क्या 100 गज जमीन भी उनके पास संत रविदास जी के लिए नहीं है?”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
