स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के मामले को लेकर लगातार तनाव बढ़ रहा है। पाकिस्तान दूसरे देशों इस मुदद्े पर समर्थन मांग रहा है। ऐसे में खबर है कि कश्मीर पर तुर्की ने दिया पाकिस्तान का साथ देने का फैसला लिया है।
इसके बाद भारत ने पीएम मोदी की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। पीएम मोदी 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब के दौरे पर जाने वाले हैं। वहां पर पीएम मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने वाले है।

यह भी पढ़ें : कमलेश तिवारी हत्याकांड और यूपी का उपचुनाव
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में लगे पोस्टर, लिखा- ‘गद्दार सावरकर’
इसके बाद पीएम वहां से तुर्की भी जाने वाले थे लेकिन कश्मीर के मुद्दे के पाक का समर्थन के फैसले के बाद अब पीएम मोदी वहां नहीं जाएंगे।
तुर्की और भारत के रिश्तों में हमेशा उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। अब पीएम मोदी ने तुर्की यात्रा रद्द कर दी है। इस वजह से दोनों देशों के बीच रिश्तों में एक बार फिर खटास पैदा हो गई है। तुर्की दौरे पर दोनों देशों के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग बातचीत होनी थी।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					