जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। राज्य सरकार ने 15 लाख से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों को दिवाली से पहले वेतन व बोनस के साथ बढ़े महंगाई भत्ते (DA) का भी भुगतान करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। सभी भुगतान एक साथ 25 अक्तूबर को कर दिया जाएगा।

वर्तमान में प्रदेश के सरकारी कर्मी 12% डीए पा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने एक जुलाई से 5% बढ़े डीए के भुगतान का आदेश जारी किया। सरकारी कर्मियों को एक जुलाई से 17% डीए मिलेगा।

अफसरों का दावा है कि दिवाली से पहले कर्मियों को वेतन, बोनस व डीए का एक साथ भुगतान करने का फैसला करने वाला यूपी पहला राज्य है। जुलाई, अगस्त और सितंबर के बढ़े डीए का भुगतान जीपीएफ में जबकि अक्तूबर के डीए का भुगतान खाते में किया जाएगा।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
