न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सिरसागंज में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। वहीं मृतका के परिजनों को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आनन्द नगर में उस समय कोहराम मच गया जव विवाहिता मिथलेश की लाश मिली। आरोप है कि मिथलेश को उसके पति राहुल व अन्य ससुरालीजनों ने मारपीट और गला दबाकर मार डाला है।

मृतका मिथलेश के भाई रिश्रीनाथ ने आरोप लगाए हैं कि उसकी बहन मिथलेश की शादी दो वर्ष पहले राहुल पुत्र जिलेदार के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही मिथलेश के ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे और उसे मारपीट कर परेशान करते थे।
मंगलवार को ससुरालीजनों ने उसकी गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। हत्या के बाद ससुरालीजन फरार बताए गए हैं। पुलिस ससुरालीजनों की तलाश के लिए जुट गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
