न्यूज़ डेस्क
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनना लगभग तय है। उनके अलावा इस रेस में बृजेश पटेल भी शामिल है। लेकिन इस रेस में गांगुली सबसे आगे माने जा रहे है। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को इस बोर्ड का सचिव नियुक्त किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई की 23 अक्टूबर को होने वाली बैठक में चुनाव कराया हो सकता है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को नए सचिव बनाया जा सकता है। जबकि केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल नए कोषाध्यक्ष चुने जा सकते हैं। वहीं, असम के देबाजीत सैकिया संयुक्त सचिव बनाए जा सकते हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए गांगुली और पटेल का नाम चल रहा था। मुंबई में बीती रात को एन श्रीनिवासन, अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ला के साथ राज्यों के प्रतिनिधियों की अनाधिकारिक बैठक के बाद इस फैसले तक पहुंचा जा सका है।
इन चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार है। हालांकि माना ये जा रहा है कि सभी उम्मीदवार निर्विरोध ही अपने-अपने पद पर चुन लिए जाएंगे।
बता दें कि 47 साल के गांगुली वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष हैं। अगर वो बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें सितंबर 2020 तक इस पद को संभालना होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

