स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी का जलवा देखने को मिल रहा हैै। दरअसल सोशल मीडिया के सहारे भी पीएम मोदी अक्सर जनता से रूबरू होते रहते हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में भी पीएम मोदी अव्वल साबित हो रहे हैं।
इंस्टाग्राम से मिली जानकारी के अनुसार उनके फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ को पार कर गई। इसके साथ पीएम मोदी फॉलोअर्स वाले मामले में शीर्ष पर पहुंच गए है।

उन्होंने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से भी आगे निकल गए है। इतना ही नहीं ट्विटर पर उनका रूतबा देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के ट्विटर पर 5 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 13.7 मिलियन फॉलोअर्स जबकि बॉलीवुड के किंग खान को 18.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। दबंग खान को 26.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं उनके इंस्टाग्राम पर 17.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। कुल मिलाकर पीएम मोदी सोशल मीडिया पर जनता के साथ जुड़े रहते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
