न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सितम्बर महीने में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 23.69 फीसदी घटकर 2 लाख 23 हजार 317 यूनिट रह गई है, जबकि पिछले साल सितंबर में कुल 2 लाख 92 हजार 660 यात्री वाहन बिके थे। यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट दर्ज की गई है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बीते शुक्रवार को सितम्बर महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए। सियाम के अनुसार सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 22.41 फीसदी घटकर 20 लाख 04 हजार 932 यूनिट रह गई। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में 25 लाख 84 हजार 62 वाहन बिके थे। सियाम के अनुसार घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री को इस प्रकार समझा जा सकता है।
वाहन श्रेणी सितंबर 2018 में बिक्री (यूनिट) सितम्बर 2019 कमी
कार 1,97,124 1,31,281 33.04 %
मोटरसाइकिल 13,60,415 10,43,624 23.29 %
टू-व्हीलर (कुल) 21,26,445 16,56,774 22.09 %
कमर्शियल 95,870 58,419 39.06 %
उधर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पुणे में कहा कि मैं देशभर में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लोगों से बातचीत कर रही हूं। उन्होंने बताया कि उनके प्रतिनिधि दो बार दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंज्यूमर डिमांड नहीं लौट रही। वहीं, सेक्टर के लोग कुछ खास छुट चाहते हैं तो वे कभी भी मुझसे बात कर सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
