स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट मिल चुका है। सोनाली फोगाट हरियाणा के आदमपुर से चुनौती पेश करती नजर आयेगी।
उन्होंने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सोनाली फोगाट ने एक चुनावी जनसभा में लोगों से भारत माता की जय बोलने को कहा लेकिन कुछ लोगों ने इस नारे से किनारा किया तो उन्होंने पूछा, पाकिस्तान से आए हो क्या? उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि जो लोग भारत माता की जय नहीं बोल पा रहे हैं उनका वोट किसी के काम नहीं आयेगा।

ऐसे भारतीयों पर शर्म आती है। इतना ही नहीं कहा कि आप पर शर्म आती है। जिस सीट से सोनाली फोगाट ताल ठोंक रही है वह सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती है जबकि दूसरे नम्बर इंडियन नेशनल लोकदल का दबदबा रहता है लेकिन इस बार बीजेपी ने भी आदमपुर विधानसभा सीट पर मजबूत चेहरा उतारा।
हालांकि बीजेपी के लिए इस सीट पर जीतना काफी मुश्किल लग रहा है। सोनाली अपने टिकट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उन्हें उन्हें टिकटॉक नहीं, काम के कारण टिकट मिला है। उन्होंने दावा किया था कि काफी समय से वह बीजेपी के लिए काम कर है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में उनको टिकट मिल सकता था लेकिन मिला नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
