न्यूज़ डेस्क
राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को लेकर पुलिस ने सर्च अभियान शुरु कर दिया है। दरअसल पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद राजधानी पुलिस ने ये सर्च अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए लखनऊ पुलिस ने सबसे पहले गोमतीनगर के विभुतिखंड पुलिस ने कठौता इलाके में चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान के तहत पुलिस ने इलाके में रह रहे बस्तियों में छापेमारी की और झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों से पूछताछ की। साथ ही साथ ही उनके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन किया। पुलिस ने उनके वोटर आईडी, पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित कई दस्तावेजों की जांच कर उनसे पूछतांछ की। इससे पहले लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अवैध बंगलादेशी और विदेशी नागरिकों की जांच के लिए टीम गठित की।
जारी किया गया एंटी हेल्पलाइन नंबर
इसके लिए एसएसपी नैथानी ने एसपी नॉर्थ को नोडल अफसर बनाया। साथ ही एक एंटी हेल्पलाइन नंबर जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना देने को भी कहा है। एसएसपी ने कहा कि डीजीपी के आदेश के अनुसार अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों को सर्च किया जाएगा।
डीजीपी ने दिए आदेश
वहीं, डीजीपी के आदेश के अनुसार, इस अभियान के तहत जो टीम गठित की गई है। उसको आदेश दिया गया है कि मकान मालिकों से कहा जाए जो विदेशी नागरिक उनके घरों में किराए पर रह रहे हैं, वह अपना सत्यापन करवा लें। अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

