
जुबिली न्यूज़ डेस्क
विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है। लगातार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो रही है और चुनाव प्रचार भी चरम पर है लेकिन समाजवादी पार्टी मतदान होने से पहले ही दो सीटों को हार गई है।
दरअसल मामला कुछ यूं है कि सपा ने रविवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें घोसी, मानिकपुर, जैदपुर, जलालपुर और प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। इसके आलावा अलीगढ़ की इगलास सीट पर चुनाव लड़ रहे रालोद प्रत्याशी का समर्थन भी किया था।
वहीं मंगलवार को इगलास विधानसभा से रालोद प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन रद्द हो जाने और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह का घोसी से पर्चा खारिज हो जाने के बाद दोनों ही सीटों को सपा ने मतदान होने से पहले ही गंवा दिया है।
बता दें कि सुमन दिवाकर नामांकन पत्र के साथ बी फॉर्म जमा नहीं कर पाई थीं, जिसके कारण उनका नामांकन रद्द हो गया है जबकि सुधाकर सिंह के पर्चा में सही तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं मिला। जिसकी वजह से चुनाव पर्यवेक्षक के सामने स्क्रूटनी के बाद उसे खारिज करने की अनुमति प्रदान कर दी गई।
21 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे और इन सीटों पर नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। उत्तर प्रदेश की सीटों पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले लोकसभा चुनावों में दोनों ने एक साथ गठबंधन में दांव आजमाया था, जिसमें सपा ने पांच और बसपा ने 10 सीटें जीती थी।
यह भी पढ़ें : कथित पुजारी पर छेड़खानी का आरोप, जमकर हुई पिटाई
यह भी पढ़ें : रसोई में टंगी पेंटिंग ने एक ही झटके में बना दिया करोड़पति
यह भी पढ़ें : SC/ST Act : केस दर्ज होते ही गिरफ्तारी होगी, जानें क्या है नया प्रावधान
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					