लखनऊ। यूपी की पहली महिला एनआईएस रोइंग कोच जागृति गुप्ता ने एक और उपलब्धि हासिल की। जागृति ने चेन्नई में गत 18 से 27 सितम्बर तक भारतीय नौकायन संघ के तत्वावधान में हुई दक्षिण एशिया टेक्निकल कोचेस कोर्स (एफआईएसए-लेवल टू) में हिस्सा लिया।
वर्तमान में यूपी खेल निदेशालय के अंतर्गत प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अंशकालिक रोइंग प्रशिक्षक के तौर पर कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के रोइंग के नए खिलाड़ियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

जागृति को इस कोर्स में हिस्सा लेने के बाद यूपी रोइंग संघ के अध्यक्ष अमित कुमार घोष (आईएएस) ने बधाई दी। वहीं आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने जागृति को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आदित्य मिश्रा (आईपीएस) व यूपी संघ के उपाध्यक्ष, अरूण कुमार सिंह, टीपी हवेलिया, हरीश शर्मा, डा.आरडी शर्मा, कोषाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल व सचिव सुधीर शर्मा ने भी जागृति की उपलब्धि को सराहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
