स्पेशल डेस्क
बनारस। यूपी के बनारस में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सदर तहसील में फार्च्यूनर की ड्राइविंग सीट पर बैठे ठेकेदार की गोली मारकार मौत के घाट उतार दिया है। इसके साथ ही बीते दो महीनों में पुलिस के नाक के नीचे से सात लोगों की हत्या हो चुकी है। घटना के फौरन बाद पूरे इलाके में सनसनी फल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार सारानाथ के लोहिया नगर के रहने वाले ठेकेदार का नाम नितेश सिंह उर्फ बबलू बताया जा रहा है। वह किसी काम से सदर तहसील गया था, जहां कुछ बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध गोली बरसाना शुरू कर दी जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। उधर इस मामले में पुलिस ने कहा है कि मरने वाले ठेकेदार के पास से लाइसेंसी पिस्टल मिली है।

बदमाशों ने ठेकेदा पर सात गोलिया दागी है। वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस कमिशनर कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज विजय सिंह मीणा भी पहुंच गए है। नितेश सिंह उर्फ बबलू मूल रूप से चंदौली जिले के धानापुर का निवासी बताया जा रहा है।
वह पेशे से ठेकेदार और बस के मालिक भी थे। नितेश उर्फ बबलू सिंह को लेकर बड़ी जानकारी यह भी हाथ लगी है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले नितेश सारनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी रहा है। इतना ही नहीं नितेश का डॉ वीपी सिंह हत्याकांड में भी हाथ होने की बात कही जा रही है। वारदात के पास से नितेश का डॉ वीपी सिंह हत्याकांड 0.32 बोर की दो अलग-अलग पिस्टल भी मिली है। पूरे इलाके में दशहत का माहौल है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
