जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में एक किशोरी से चार युवकों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अखिलेश भदौरिया के अनुसार किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी शनिवार को आसपास जंगल में मिट्टी लेने गई थी।
इस दौरान पहले से मौजूद चार युवकों ने उसे खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने किसी तरह घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
